दोस्तों में किसी भी कंपनी के स्टॉक्स (Stocks) या शेयर (Share) को खरीदने के लिए हमें एक प्लेटफॉर्म या ब्रोकर की जरुरत पड़ती है और आजकल बहुत से ऐसे brokerage firms हैं जो बहुत ही कम कमीशन या चार्जेस पर ये सुविधा लोगों तक ऑनलाइन सर्विस में माध्यम से बड़ी आसानी से पहुँचा रहे हैं। साथ ही साथ वो share market से जुड़ी बेसिक और एडवांस knowledge और education भी लोगों को दे रहे हैं। जिससे Stock Market में किसी भी कम्पनी के share को buy और sale करना या किसी कंपनी में Invest करना बहुत आसान हो गया है।
दोस्तों अगर हमें किसी कम्पनी के शेयर को खरीदना है उस कंपनी में निवेश करना है तो हमें एक Demate and Trading account open करना होता है। जो इन ब्रोकरेज फर्म्स या ट्रेडिंग website या applications को download करके उसमे अपनी जानकारी अपलोड करके खाता खोल सकते हैं। account approve हो जाने के बाद फिर उस अकाउंट से किसी भी कम्पनी के share को खरीदा या बेचा जा सकता है।
Best Trading Apps कौन सी है, जिसमें हम Trading या demate account खोल सकते हैं? Best Stock Market Trading App India 2022
दोस्तों stock market में Trading करके आप जल्दी से पैसे बना सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अगर आप अधूरे knowledge के साथ किसी स्टॉक में invest करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है। तो दोस्तों पहले आपको stock trading का knowledge लेना बहुत जरुरी है उसके बाद में ही निवेश करें।
अब जानते हैं कुछ ऐसे ही trading application या stock trading प्लेटफॉर्म्स के बारे में :