इक्विटी का अर्थ
दोस्तों इक्विटी (Equity) का अर्थ होता है हिस्सा, भाग या हिस्सेदारी। अगर आप किसी भी कंपनी में अपना पैसा या पूँजी निवेश करते हैं तो बदले में उस कंपनी में आपको कुछ इक्विटी या हिस्सेदारी मिल जाती है। इक्विटी का सीधा मतलब होता है अगर आप किसी कंपनी में निवेश करते हैं आपको उस कंपनी में आपके निवेश के मुताबिक इक्विटी, हिस्सेदारी या Ownership मिल जाती है और आप उस कंपनी में उतने इक्विटी के मालिक हो जाते हैं।
इसे और आसानी से समझते हैं अगर आप किसी कंपनी में निवेश किए हैं, और कंपनी अपने सारे शेयर्स बेच देती है तो उसके बाद जो आपको पैसा या फिर अमाउंट मिलता है वह आपकी इक्विटी है।
शेयर मार्केट में इक्विटी क्या होता है? What is Equity in Share Market ?
दोस्तों शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली कंपनी किसी एक के ओनरशिप में नहीं होती है हालांकि उसे एक या फिर कुछ लोगों ने ही बनाया होता है। लेकिन जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है, और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोगों से और अन्य कंपनियों से अपने कंपनी में पैसा निवेश कराकर उनको अपने कंपनी की इक्विटी देती है। उसके बाद शेयरहोल्डर या निवेशक अपने अपने निवेश के अनुसार उस कंपनी के मालिक बन जाते हैं, जिसे हम लोग इक्विटी कहते हैं। इक्विटी में Loss या Profit दोनों शामिल होता है। क्योंकि आप निवेश के बाद उस कंपनी के मालिक हो जाते हैं, तो आपको उस कंपनी के लाभ या मुनाफा दोनों ही शेयर होते हैं।
मान लेते हैं XYZ LTD. कंपनी स्टॉक मार्किट में लिस्ट है। आपने XYZ LTD. में ₹10,000 निवेश किये हैं, तो आपके निवेश के अनुसार आपको XYZ LTD. में ₹10,000 का मालिकाना अधिकार या इक्विटी (Equity) मिल जाता है उसके बाद जब अगर कंपनी प्रॉफिट करेगी तो आपको उस ₹10,000 में प्रॉफिट मिलेगा और अगर कंपनी लॉस करेगी तो आपके उस ₹10,000 के अनुसार आपको लॉस मिलेगा।
इसे एक और उदाहरण से समझते हैं मान लेते हैं आप कोई बिज़नेस कर रहे हैं और आपको इसके लिए अपनी कंपनी में 10 लाख रुपए चाहिए। आप 7 लाख रूपए अपने पास से लगा रहे हैं। 2 लाख रूपये आपका दोस्त रमेश और 1 लाख रूपये आपका पड़ोसी सुरेश लगा रहा है। इस प्रकार आप उस कंपनी में 70% इक्विटी के मालिक होंगे और आपका दोस्त रमेश 20% का और आपका पड़ोसी सुरेश 10% इक्विटी का मालिक होगा।