दोस्तों शेयर में किसी भी शेयर को खरीदने से पहले बहुत से पैरामीटर को चेक करना बहुत जरुरी होता है। अगर आप किसी कंपनी या स्टॉक्स में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको उस कंपनी या स्टॉक्स का fundamentals जरूर देखना चाहिए जिससे आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हो जाए।
दोस्तों कंपनी की fundamentals जानने के लिए कुछ महत्वपूर्ण parameters को देखना जरूरी होता है।
जैसे : ROE, ROCE, EPS, PE Ratio, Intrinsic Value आदि। Book Value एक महत्वपूर्ण Parameter होता है।
Book Value क्या होता है।
दोस्तों किसी कंपनी की कुल पूंजी (Assets) में से कुल देनदारी या दायित्व (Liabilities) को घटा देने पर कंपनी की Book Value निकल जाती है।
तो हम यह कह सकते हैं कि कंपनी के कुल दायित्व (Liabilities) को चूका देने या पे कर देने के बाद कंपनी के पास अपने शेयर होल्डर्स के लिए जो एसेट या पूंजी बचता है, उसे हम कंपनी की बुक वैल्यू कहते हैं। दोस्तों बुक वैल्यू को शेयरहोल्डर इक्विटी (Shareholders Equity) भी कहते हैं।
Book Value का कैलकुलेशन ऐसे कर सकते हैं:
Book Value = Total Assets – Total Liabilities
उदाहरण के लिए समझते हैं अगर किसी कंपनी की Total Assets 600 Cr है और Total Liabilities 300 Cr है तो बुक वैल्यू होगी :
Book Value: 600 – 300 = 300 Cr
तो इस प्रकार कंपनी की बुक वैल्यू होगी 300 Cr.
दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी कंपनी का बुक वैल्यू निकाल सकते हैं।