दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट या फिर स्टॉक मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए हैं इसमें आपको सभी जानकारी हिंदी में मिल जायेगा। दोस्तों इस ब्लोग में आपको जाने को मिलेगा :
शेयर बाजार क्या है ?
स्टॉक मार्केट क्या होता है What is stock market ?
भारत में कितने शेयर मार्केट हैं ?
शेयर क्या होता है ? Share Market for beginners in Hindi
कोई भी कंपनी को शेयर बाजार में कैसे लिस्ट होता है। How to list a company is stock market
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें ? How to invest in stock market?
शेयर बाजार क्या है ? What is share market ?
दोस्तों शेयर मार्केट एक बाजार होता है जहां पर बहुत सारी कंपनी होती है और उन कंपनीज के शेयर्स होते हैं और उन सारी कंपनी के जो शेयर होते हैं उनके दाम अलग अलग होते हैं। उन शेयर की खरीदी बिक्री यहाँ की जाती है जिसमें लोग या कंपनीस भी किसी शेयर को खरीदते हैं या बेचते हैं और उनसे प्रॉफिट या फिर लॉस कमाते हैं।
भारत में कितने शेयर मार्केट हैं ? How Many Stocks Exchange is India
दोस्तों भारत में शेयर बाजार मुख्यालय मुंबई में है जिसमें दो एक्सचेंज हैं जहाँ कंपनी के शेयर या स्टॉक्स की खरीदी बिक्री होती है। दोस्तों जो दो एक्सचेंज का नाम NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (Bombay Stock Exchange) है। इन दोनों एक्सचेंज का ऑनलाइन वेबसाइट भी है।
दोस्तों ये दोनों वेबसाइट पर शेयर मार्केट से जुड़ी या किसी भी कम्पनी से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है। इसको इसलिए बनाया गया है क्योंकि ताकि लोग शेयर मार्केट की सारी जानकारी देख सकें।
दोस्तों बात करें इसमें लिस्टेड कम्पनीज़ की तो, फ़रवरी 2022 तक BSE (Bombay Stock Exchange) में 5246 कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं और बात करें NSE (National Stock Exchange) की तो इसमें सितम्बर 2022 तक 1641 कम्पनियाँ लिस्ट हो चुकी है।
शेयर क्या होता है ? What is Share ?
दोस्तों आप किसी भी कंपनी के शेयर लेते हैं तो आपको उस कंपनी में आपके निवेशित राशि के अनुसार आपको हिस्सेदारी मिल जाती है और जब कंपनी मुनाफा कमाती है तो शेयर होल्डर्स को भी मुनाफा होता है। क्योंकि कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो उस कंपनी का मूल्य और उसके शेयर का मूल्य बढ़ते जाता है और इससे जो शेयरहोल्डर्स कंपनी में निवेश किये रहते हैं उनका निवेशित पैसा भी बढ़ते जाता है।
दोस्तों अगर साधारण भाषा में समझे तो यह कह सकते हैं कि शेयर बाजार में किसी भी कंपनी में निवेश करने के बाद अगर वह कंपनी मुनाफा कमाती है तो उसके शेयरहोल्डर्स को भी फायदा होता है और अगर कंपनी को घाटा होता है तो शेयर होल्डर को भी घाटा होता है।
कोई भी कंपनी को शेयर बाजार में कैसे लिस्ट होता है। How to list a company is stock market
किसी भी कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट करने लिए अपने सारे documents और कंपनी details, SEBI को submit करना होता है। SEBI कंपनी की पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद Approval देता है उसके बाद कंपनी एक्सचेंज में लिस्ट हो जाता है।
दोस्तों यहाँ पर बता दें कि सेबी (SEBI) का पूरा नाम The Securities and Exchange Board of India है। यह एक वैधानिक संस्था है जो भारतीय शेयर बाजार के कामकाज को नियंत्रित करती है। SEBI का मुख्य कार्य निवेशकों के हितों की रक्षा करना और समय के अनुसार पर अलग-अलग नियमों और विनियमों को शेयर बाजार में लागू करके भारतीय बाजारों को विकसित करना है। भारत के शेयर बाजार या सभी लिस्टेड कम्पनीज़ SEBI के निर्देश अनुसार ही कार्य करते है।
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें ? How to invest in share market?
आजकल शेयर बाजार में इनवेस्ट करना बहुत आसान हो गया है। यह सुविधा इंटरनेट लोगो के स्मार्ट फ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि डिवाइस पर आसानी से उपलब्ध है।
शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए एक Demate Account खोलना होता है। जिसे हम किसी भी स्टॉक ब्रोकर एप्लिकेशन जैसे: Zeerodha, Angle One, Grow, Upstock आदि से खोल सकते हैं बहुत से प्राइवेट और सरकारी बैंक्स भी इसकी सुविधा दे रहे हैं जैसे: HDFC bank में HDFC Securities, ICICI bank में ICICI Securities, SBI में SBI Securities, Kotak Mahindra Bank में Kotak Securities आदि । अगर किसी बैंक में आपका खाता है तो आप उस बैंक में भी अपना Demate Account खोल सकते हैं। Demate Account ओपन होने के बाद आपका एक ट्रेडिंग अकाउंट बन जाता है उसके बाद उस बैंक्स या स्टॉक ब्रोकर एप्लिकेशन से आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं। शेयर बाजार कई प्रकार से शेयर की खरीदी बिक्री होती है। जैसे बहुत से लोग ट्रेडिंग करते हैं और बहुत से लोग इन्वेस्ट करते हैं।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्या होता है ? What is Trading in Stock Market ?
ट्रेडिंग के बहुत से प्रकार होते है जैसे: Intraday, Swing Trading, Future & Option Trading, Margin Trading. दोस्तों जैसा ट्रेडिंग में बहुत कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है उसी के अनुसार इसमें बहुत रिस्क भी रहता है। अगर आपका स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की पूरी जानकारी नहीं है तो आपको ट्रेडिंग से बचना चाहिए।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करते हैं ? How to Invest in Stock Market ?
दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में नए हैं तो आपको ट्रेडिंग के बजाए इन्वेस्टिंग करना चाहिए क्योकि इसमें रिस्क बहुत बहुत होता है। इसमे आपके पास समय होता है आप जब चाहे किसी शेयर को खरीद सकते है और उससे अपने मुताबिक समय तक होल्ड करके रख सकते हैं। अगर आप किसी अच्छी कंपनी के स्टॉक को खरीदते है तो या आपको लॉन्ग टर्म के बाद फायदा ही देता है। शार्ट टर्म में शेयर के दाम ऊपर निचे होते रहते है। लेकिन अगर आप किसी अच्छे शेयर को लम्बे समय (2, 5, 10, 20 साल ) तक रखने के बाद बेचते है तो आपको प्रॉफिट ही होता है।
यह भी पढ़ें :
शेयर मार्केट में निवेश करते समय हमें क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
https://stocksinsightindia.com/you-must-know-before-you-start-investing/